लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और ईमानदारी से जांच होनी चाहिए. अगर आरोप झूठा साबित होता है तो आरोप लगाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई ऐरा-गैरा शख्स अगर केस करता है तो इसपर मुझे कुछ नहीं कहना, किंतु आपको इतना जरूर जानकारी ले लेनी चाहिए कि उन्होंने इतने पैसे कहां से लाए? इस सवाल का बस जवाब मिले तो सब पता चल जाएगा.