इतिहास के पन्नों में 01 जूनः 2001 में नेपाल के शाही हत्याकांड ने दुनिया को झकझोरा

एक जून नेपाल के इतिहास का रुख मोड़ चुका है। 2001 में इसी दिन नेपाल के राजमहल में हुए सामूहिक हत्याकांड में राजा, रानी, राजकुमार और राजकुमारी समेत नौ लोग मारे गए थे। यह दिन नेपाल के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। इस हत्याकांड ने नेपाल ही नहीं पूरी दुनिया को झकझोर दिया दिया था। राजकुमार दीपेंद्र ने अपने पिता और नेपाल के राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह, मां एश्वर्य सहित नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली थी। तीन दिन बाद दीपेंद्र की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद दिवंगत राजा के भाई ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह नेपाल के नए राजा बने थे।

एक जून भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी अपना एक अहम मुकाम रखता है। इसी दिन नरगिस का जन्म हुआ था। नरगिस को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है। फिल्म मदर इंडिया में मां के किरदार को उन्होंने जिस शिद्दत से जीया, अन्य फिल्मों में वह पत्नी और प्रेमिका के किरदार में भी उतनी ही सहज नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *