इतिहास के पन्नों में 02 जुलाईः भारतीय रेलवे ने 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी चलाने का कीर्तिमान बनाया

देश-दुनिया के इतिहास में 02 जुलाई को तमाम ऐतिहासिक घटनाओं के लिए याद किया जाता है। 2020 में 02 जुलाई को ही भारतीय रेलवे ने पटरी पर 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस मालगाड़ी को शेषनाग नाम दिया गया। यह भारत में अबतक की सबसे लंबी ट्रेन है। इसे चार मालगाड़ी को जोड़कर तैयार किया गया। इसमें कुल 251 डब्बे लगाए गए। साथ ही इतनी लंबी मालगाड़ी को खींचने के लिए बीच में चार इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए।

इस मालगाड़ी का सफल परीक्षण दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक किया गया। इस दौरान इस ट्रेन ने 250 किलोमीटर की दूरी आराम से पूरी की। तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके भारतीय रेल की कामयाबी को साझा किया था। दो दिन पहले 30 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ही तीन मालगाड़ियों को जोड़कर पहली बार दो किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का रिकॉर्ड बनाया था।

इस ट्रेन को अनाकोंडा नाम दिया गया था। यह ट्रेन ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई थी। इसके अलावा 02 जुलाई, 1757 को भारत के इतिहास की सबसे काली तारीख माना जाता है। इसी रोज बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या की गई थी। उनकी कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में है। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में आज ही के दिन वर्ष 1940 में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *