इतिहास के पन्नों में 04 अगस्तः किशोर न होते तो कौन गाता-सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये…

देश-दुनिया के इतिहास में 04 अगस्त की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख ने रजत पट को शानदार गायक के रूप में किशोर कुमार को दिया है। निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह-तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज गायक किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त, 1929 को हुआ था।

देश की पहली संपूर्ण कॉमिडी फिल्म मानी जाने वाली ‘चलती का नाम गाड़ी’ में किशोर कुमार ने अपने दोनो भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं।

मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा ने जमाने को गीतों का नायाब गुलदस्ता सौंपकर 13 अक्टूबर, 1987 को आखिरी सांस ली। किशोर दा का नाम याद आते ही कुछ गीत अनायास होठों पर आ जाते हैं। दिल क्या करें जब किसी से किसी को प्यार हो जाए…( फिल्म जूली 1975), पल पल दिल के पास…(फिल्म ब्लैकमेल 1973), कोई हमदम न रहा, कोई हमारा ना रहा… (फिल्म झुमरू 1960), चिंगारी कोई भड़के… (फिल्म अमर प्रेम 1972) खास हैं।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1666: नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई।

1886: कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया।

1870: ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना।

1914ः इंग्लैंड ने की जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।

1954: पाकिस्तान सरकार ने हाफिज जलंधरी द्वारा लिखे गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी।

1956: भारत का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ।

1964: अमेरिका में 21 जून से लापता तीन नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के शव फिलाडेल्फिया के एक निर्माणाधीन बांध के निकट जमीन में दफन मिले।

1967: विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण।

1997ः मो. खातमी ने ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।

1999ः चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इनकार किया।

2001ः रूस व उत्तरी कोरिया में सामरिक समझौता।

2004ःनासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावला नाम दिया।

2007ः मंगल ग्रह की खोज के लिए फीनिक्स मार्स लैंडर नामक एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया गया।

2008ः सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *