इतिहास के पन्नों में 05 अप्रैलः महात्मा गांधी नमक कानून तोड़ने पहुंचे दांडी

देश-दुनिया के इतिहास में 05 अप्रैल की तारीख तमाम अहम घटनाओं के लिए दर्ज है। इनमें भारत के संदर्भ में 1930 में 05 अप्रैल की तारीख महत्वपूर्ण है। इसी तारीख को महात्मा गांधी अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी पहुंचे थे।

12 मार्च 1930 को गांधीजी ने अपने चुने हुए 79 अनुयायियों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी मार्च शुरू किया था। वह 200 मील की दूरी तय करने के बाद दांडी तट पर पहुंचे। हिंदी सिनेमा में आकस्मिक मौत की घटनाओं की बात करें तो उनमें दिव्या भारती का नाम भी लिया जाता है। दिव्या की मौत भी 1993 को 05 अप्रैल को हुई थी।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1659: मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार।

1843: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हॉन्ग कॉन्ग को ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल करने का ऐलान किया।

1919: आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत। सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ।

1930: गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ दांडी पहुंचे।

1949: भारत स्काउट्स ऐंड गाइड्स की स्थापना।

1955: विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।

1961: सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मासूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स ऐंड फार्मासूटिकल लिमिटेड की स्थापना।

1976: अमरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज़ का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन।

1986: मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा।

1975ः सऊदी अरब के राजा फैजल की हत्या।

1999ः इराक में वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा।

1999ः मलयेशिया में ‘हेन्ड्रा’ वायरस से बचाव के लिए आठ लाख 30 हजार सूअरों की सामूहिक हत्या की घोषणा।

2001ः जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके। चीन के समक्ष खेद प्रकट किया।

2001ः संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम मिलोसेविच को गिरफ्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुंची।

2002ः भारत, म्यांमार और थाईलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने पर सहमति।

2003ः अमेरिकी संसद में पाकिस्तान की आर्थिक मदद में कटौती का प्रस्ताव पेश।

2006ः सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों में गिरफ्तार किया गया।

2007ः ईरान ने 15 ब्रिटिश नौसैनिकों को रिहा किया।

2008ः पार्वती ओमनाकुट्टन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी।

2008ः अफगानिस्तान में भारतीय सीरियलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध।

2010ः नक्सलियों के भीषण हमले में छत्तीसगढ़ के दंतेबाड़ा में सीआरपीएफ के 73 जवान शहीद।

2010ः पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने विकलांगता पेंशन दावों पर व्यवस्था दी कि सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *