देश-दुनिया के इतिहास में 06 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। देश के सुरक्षाबलों के सीनों में हर साल यह तारीख टीस बनकर उभरती है। छह अप्रैल 2010 की सुबह आई मनहूस खबर को सुनकर सारा देश रोया था।
हुआ यह था कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन दिन के सर्च अभियान से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।
हमले की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने 3,000 राउंड से भी ज्यादा गोलियां बरसाईं। इस हमले में 76 जवान शहीद हो गए। इस हमले में लगभग 1,000 नक्सली शामिल थे।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1606ः राजकुमार खुसरो ने अपने पिता मुगल शासक जहांगीर के खिलाफ बगावत की।
1896ः पहली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का एथेंस में उद्घाटन।
1930ः महात्मा गांधी ने अपनी स्वतंत्र भारत की मांग पर जोर देने के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन छेड़ा।
1942ः जापानी लड़ाकू विमानों ने पहली बार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की।
1966ः भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य तैर कर पार किया।
1982ः दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित उपनिवेश फाकलैंड पर अर्जेन्टीना ने अधिकार किया।
1998ः गोरी प्रक्षेपास्त्र का पाकिस्तान ने सफल प्रक्षेपण किया।
1999ः नेपाल में पुन: पांच सौ रुपये के भारतीय नोट चलाने की घोषणा।
2000ः कराची की एक अदालत ने आतंकवाद व विमान अपहरण के मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई।
2003ः उत्तरी होंडुरास की जेल में हुए दंगे में 86 कैदी मारे गए।
2005ः कुर्द नेता जलाल तालाबानी को इराक का नया राष्ट्रपति चुना गया।
2008ः लिट्टे के फिदायीन हमले में राजमार्ग मंत्री जयराज फर्नाडोपुल्ले समेत 12 लोग मारे गए।
2009ः इटली में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत।
2013ः राही सरनोबत ने पांच अप्रैल, 2013 को दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।