इतिहास के पन्नों में 07 जनवरीः वो मुगल बादशाह, जिसे दो गज जमीन भी नसीब न हो सकी

देश-दुनिया के इतिहास में 07 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 1857 की यह वही तारीख है, जब अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर (द्वितीय) के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत ने मुकदमा शुरू किया था। उन पर हुकूमत के खिलाफ उठी बगावत की चिंगारी को हवा देने का आरोप था।

दरअसल, बहादुर शाह जफर को भारत के इस प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हें बंदी बनाकर रंगून ले जाया गया। वहां 1862 में उनकी मौत हो गई और उन्हें अपने प्यारे वतन में दो गज जमीन भी न मिल सकी। भारत ने उनके योगदान को सम्मान दिया और उनके नाम पर कई सड़कों का नाम रखा। पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी उनके नाम पर एक सड़क है। बांग्लादेश में ढाका के विक्टोरिया पार्क का नाम बदलकर बहादुर शाह जफर पार्क किया गया।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1761ः पानीपत की तीसरी लड़ाई में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया।

1789ः अमेरिकी जनता ने जाॅर्ज वाशिंगटन को देश का पहला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया।

1859ः अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत ने सिपाही विद्रोह में शामिल होने के आरोप में मुकदमा शुरू किया।

1953ः अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने हाइड्रोजन बम बनाने की घोषणा की।

1959ः संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्यूबा में फिदेल कास्त्रो की नई सरकार को मान्यता प्रदान की।

1972ः स्पेन के इबीसा क्षेत्र में विमान दुर्घटना में चालक दल के छह सदस्यों समेत 108 यात्रियों की मौत।

1987ः कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए।

2000ः जकार्ता में 10 हजार मुसलमानों ने मोलुकस द्वीप समूह में ईसाईयों के विरुद्ध जेहाद की घोषणा की।

2003ः जापान ने विकास कार्यों में मदद के लिए भारत को 90 करोड़ डालर की मदद की घोषणा की।

2008ःजार्जिया में नेल मिखै साकाश विली को पुन: देश का राष्ट्रपति चुना गया।

2010ःजम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक होटल में छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 22 घंटे चली। यह मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ खत्म हुई।

2015ः पेरिस में दो बंदूकधारियों ने चार्ली आब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमला किया। हमले में 12 लोगों की मौत।

2015ः यमन की राजधानी सना में एक पुलिस कॉलेज के बाहर हुए कार बम धमाके में 38 लोगों की मौत।

2020ः नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भुगतान तेज और सुरक्षित करने के लिए वज्र प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह मंच ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।

2020ः ईरान की संसद ने एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *