देश-दुनिया के इतिहास में 08 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। कहते हैं कि जन्म और मृत्यु का चक्र हमेशा चलता रहता है। साल की हर तारीख किसी की जन्मतिथि तो किसी की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है। 08 जनवरी की तारीख हिंदी सिनेमा के कालजयी फिल्मकार बिमल रॉय के निधन और ब्रिटेन के महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग के जन्मदिन की साक्षी है।
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब भी बात की जाती है तो ‘दो बीघा जमीन’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ और ‘परिणीता’ फिल्म का जिक्र जरूर आता है। इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय ही थे। इस प्रतिभाशाली फिल्मकार का साथ भारतीय सिनेमा को लंबे समय तक नहीं मिल सका।
कैंसर की वजह से 08 जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। लोग उन्हें प्यार से बिमल दा बुलाते थे।