दक्षिण दमदम में डेंगू से दसवीं के छात्र की मौत

कोलकाता : दक्षिण दमदम नगर पालिका के दस नंबर वार्ड में दसवीं कक्षा के छात्र सायन हलदर की शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से राज्य में आई एक युवती की भी डेंगू के कारण साल्टलेक के आमरी अस्पताल में मौत हो गई। दोनों ही मामलों में डेथ सर्टिफिकेट में डेंगू का जिक्र किया गया है।

मृत छात्र के परिवार के अनुसार उसे रविवार को बुखार आया था। उसे पहले गोराबाजार में नगरपालिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर हालत बिगड़ने पर सायन को आरजी कर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं शुक्रवार को छात्र की मौत हो गई। मेधावी छात्र के निधन से सहपाठियों और शिक्षकों में शोक की छाया है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार तक 607 नए लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में 4678 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *