भारत-बांग्लादेश सीमा पर 11.62 किलोग्राम सोना बरामद

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो स्थानों से 6.15 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 11.62 किलोग्राम सोना बरामद किया है। यह जानकारी बीएसएफ के दक्षिण बंगाल के प्रवक्ता डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सीमा चौकी पेट्रापोल के पास बांग्लादेश के बेनापोल से वापस लौट रहे ट्रक ( HR 01 D 5556 ) की तलाशी में ड्राइवर की सीट के पीछे मिले पैकेट में सोने के 70 बिस्किट तथा तीन छड़ें बरामद हुई हैं। इसकी कीमत 5 करोड़ 98 लाख 54 हजार 165 रुपये आंकी गई है। चालक को हिरासत में लिया गया है। चालक राज मण्डल ( 26) उत्तर 24 परगना के बनगांव का रहने वाला है।

प्रारम्भिक पूछताछ में राज ने इस मामले में सहाबुद्दीन मण्डल (गांव -ख़ालितपुर, बनगांव ) और पिंटू (हलदरपारा, बनगांव) की भूमिका का खुलासा किया है। प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार को सीमा चौकी जयंतीपुर में मोटरसाइकिल की सीट के नीचे सोने के चार बिस्किट बरामद हुए। इनका वजन 466.62 ग्राम है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मरूब मंडल (36) के रूप में हुई है। इस व्यक्ति ने इसमें बबलू मंडल (गांव सादिकपुर, डाकघर-बेनापोल, जिला-जेस्सोर, बांग्लादेश), हफ़ीजूल शेख (गांव जयंतीपुर, थाना पेट्रापोल, जिला उत्तर 24 परगना) की भूमिका का जिक्र करते हुए गयासुद्दीन मंडल, सालाहुद्दीन शेख, मोहिउद्दीन शेख आदि का जिक्र किया है। पुलिस जाँच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *