West Bengal : नदिया जिले से 11 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, 4 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल

कोलकाता : नदिया जिले में धानतला थाना क्षेत्र के बारनबेड़िया निरालापाड़ा इलाके से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस ने बुधवार शाम जारी एक बयान में इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात को अभियान चलाकर तीन पुरुषों, चार महिलाओं और चार बच्चों को पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, ये सभी पहले गुजरात के अहमदाबाद में प्रवासी मजदूर के रूप में कार्य कर चुके थे और हाल ही में वहां से लौटे थे। वे अब वापस बांग्लादेश जाने की फिराक में थे। सभी आरोपित बांग्लादेश के खुलना जिले के बाटियाघाटा थाने के बालीआडांगा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने रिमांड कर लिया है। पुलिस अब उन दलालों की तलाश में है, जिन्होंने इन विदेशी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ में मदद की थी। पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *