हावड़ा : कॉल सेंटर के नाम पर देश-विदेश में लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भण्डाफोड़ किया है।
हावड़ा सिटी पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि हावड़ा का एक कॉल सेंटर इस तरह की गतिविधियों में शामिल है। खबर मिलने के बाद गुप्तचरों ने कॉल सेंटर में विशेष अभियान चलाया। शुक्रवार की शाम विशेष अभियान में गुप्तचरों की टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर कुल 13 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 लैपटॉप, 6 कंप्यूटर, एक माइक्रोफोन और बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए हैं।
कॉल सेंटर से अभियुक्त देश-विदेश में ग्राहकों को तरह-तरह का लालच देकर फंसाने का काम करते थे और अगर कोई ग्राहक उनके जाल में फंसता, तो वे उसका बैंक खाता खाली कर देते थे। हावड़ा के बेलूर स्टेशन रोड स्थित इस कॉल सेंटर को कई युवक पिछले एक साल से चला रहे थे।यहां दिन में 3 शिफ्ट में काम होता था। हावड़ा सिटी पुलिस के पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस कॉल सेंटर में काम करने वालों को 12 से 15 हजार रुपये वेतन दिए जाते थे।