एनजेपी स्टेशन से गिरफ्तार किये गये 13 रोहिंग्या

सिलीगुड़ी : एनजेपी स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी ने छह बच्चों सहित 13 रोहिंग्याओं को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। ये सभी एनजेपी स्टेशन से असम के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। गिरफ्तार लोगों में अब्दुल रकीम (71), मोहम्मद हरीस मिया (21), नूर इस्लाम (48), मनुआरा बेगम (24), समदा बेगम (30), मोहम्मद अयूब (32), मोहम्मद अब्दुल्लाह (18) व छ: बच्चे शामिल हैं।

जीआरपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम इन सभी को संदिग्ध अवस्था में एनजेपी स्टेशन पर घूमते देखा गया। संदेह के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी। पूछताछ के दौरान उन लोगों ने कहा कि उनका असम से त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में रोहिंग्या शिविर जाने की योजना बनाई थी। इसके बाद फॉरेनर्स एक्ट के तहत 13 लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।

इधर, पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि यह सभी जम्मू व कश्मीर तथा हरियाणा से दिल्ली के रास्ते बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचे थे। शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कंचनजंघा ट्रेन पकड़ कर त्रिपुरा के धर्मनगर जाने की फिराक में थे। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि वे किसके माध्यम से यहां तक पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *