इतिहास के पन्नों में 13 जुलाईः जब तीन धमाकों से दहल उठी थी मुंबई की शाम

13 जुलाई 2011 की शाम 18.54 से 19.06 बजे के बीच मुंबई के तीन इलाकों झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में बम धमाके हुए।

इन धमाके में 26 लोगों की जान चली गई और 130 से अधिक लोग घायल हुए। धमाकों ने पूरे देश की चिंताएं बढ़ दी। देश की आर्थिक राजधानी पर आतंकी साया मंडराता देख पूरा देश सिहर उठा था। इंडियन मुजाहिदीन ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने घटनाओं की जांच की। जांच में पता चला कि धमाके के लिए परिष्कृत अमोनियम नाइट्रेट-आधारित विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई।

अन्य अहम घटनाएं :

1803- राजा राम मोहन राय और अलैकजेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था।

1882- रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई।

1905- कलकत्ता के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संजीवनी’ ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार का सर्वप्रथम सुझाव दिया था।

1923- कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से ‘हॉलीवुड’ लिखा गया।

1929- क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ ने अपनी ऐतिहासिक भूख हड़ताल शुरू की।

1977- भारत सरकार ने भारत रत्न सहित अन्य नागरिक सम्मानों को वापस लेने की घोषणा की थी।

1998 – भारत के लिएंडर पेस ने हॉल आफ़ फ़ेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. ख़िताब जीता

2000 – फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा।

2001 – वर्ष 2008 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी चीन (बीजिंग) को सौंपी गयी।

2004 – रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई।

2006 – परमाणु बम निर्माण सम्बन्धी ईरान मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द।

2011 – मुम्बई के तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन बम विस्फोट हुए जिसमें मरने वालों की कुल संख्या 20 से अधिक और घायलों की संख्या 130 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *