लापता होने के 15 दिनों बाद बसीरहाट में मिले केष्टोपुर के दो युवकों के शव

कोलकाता : केष्टोपुर से लापता हुए दो युवकों के शव बसीरहाट में बरामद हुए हैं। दोनों युवक 22 अगस्त से लापता थे। मृतकों की पहचान अतनु दे और अभिषेक नस्कर के रूप में हुई है। मृतकों के परिवारों ने इलाके के एक युवक सत्येंद्र चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय निवासियों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन किया। अभियुक्त युवक अपने परिवार के साथ कई दिनों से फरार है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों युवक केष्टोपुर के नेताजीपल्ली के अर्जुनपुर के रहने वाले हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वे 22 अगस्त को एक ही समय पर घर से निकले थे। काफी देर बाद भी युवकों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर उनकी तलाश की लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। इसके बाद परिवार की ओर से 23 अगस्त को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई।

परिजनों के मुताबिक 24 अगस्त को लापता अतनु के पिता को एक अज्ञात नंबर से एसएमएस आया था। एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। युवक के परिवार ने पूरे मामले की सूचना बागुईआटी पुलिस को दी। आरोप है कि तब भी पुलिस ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। पुलिस जांच के शुरुआती चरण में मोबाइल फोन लोकेट कर अतनु का फोन बर्दवान से बरामद किया गया था।

आरोप है कि परिवार ने कई बार बागुईआटी थाना के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला। सोमवार की रात बागुईआटी थाना की ओर से एक फोन आया और बसीरहाट थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद परिजन शव की शिनाख्त करने बसीरहाट अस्पताल गए। उन्होंने वहां जाकर अतनु के शव की शिनाख्त की। अतनु का शव मिला लेकिन अभिषेक नस्कर नहीं मिला। बाद में अभिषेक का शव भी मीनाखां से बरामद किया गया। क्षेत्र के दो युवकों की दर्दनाक मौत से पूरा क्षेत्र आक्रोशित है।

मंगलवार की दोपहर को स्थानीय लोगों ने अभियुक्त के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। चूंकि उसके परिवार का कोई सदस्य उपलब्ध नहीं था, इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। पुलिस के मुताबिक, दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस की प्राथमिक जांच में बताया गया है कि मृतकों के गले पर निशान है, जिससे यह माना जा रहा है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *