कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जारी पंचायत चुनाव के दौरान मालदा जिले के 17 कांग्रेस उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है। सोमवार को याचिका लगाकर इन्होंने कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं इसलिए चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए।
मालदा के कांग्रेस उम्मीदवारों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जस्टिस राजशेखर मंथा की बेंच में केस दायर करने की इजाजत मांगी, जिसकी अनुमति मिल गई। मालदा के मानिकचक ब्लॉक से 15 ग्राम पंचायत उम्मीदवार हाई कोर्ट आए। इसके अलावा दो पंचायत समिति उम्मीदवारों ने भी हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग की। ये सभी इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अधिवक्ता कौस्तव बागची उनका केस लड़ रहे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के बाद से उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है। डर का ऐसा माहौल बना दिया गया है कि कोई भी प्रचार करने नहीं जा पा रहा है। इसलिए चुनाव नतीजे आने तक उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी।
पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। नामांकन जमा करने के लिए भांगड़, कैनिंग जैसे इलाकों में गहमागहमी बनी हुई है। अलग-अलग जिलों से बम बरामद किये गये। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि पंचायत चुनाव हिंसा के कारण राज्य में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।