देश-दुनिया के इतिहास में 17 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध डिज्नीलैंड पार्क के इतिहास से भी जुड़ी है। वॉल्ट डिज्नी ने 17 जुलाई, 1955 को कैलिफोर्निया में डिज्नीलैंड पार्क की शुरुआत की थी। पार्क में मौजूद डिज्नी कैरेक्टर्स को देखने हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं।
खास बात यह है कि अकेले वर्ष 2007 में लगभग एक करोड़ अड़तालीस लाख दर्शकों ने डिज्नीलैंड पार्क का भ्रमण किया। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में कई राष्ट्रपति, शाही लोग और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं।
डिज्नीलैंड जैसे सुंदर संसार की रचना का किस्सा बेहत रोचक है। कहते हैं कि एक रविवार को वॉल्ट डिज्नी अपनी दोनों बच्चियों डियान और भोरॉन के साथ ग्रिफिश पार्क घूमने गए थे। वहां उपस्थित दूसरे बच्चे तो खूब मस्ती कर रहे थे, लेकिन उनकी बच्चियों को यह पार्क रास नहीं आया। वे बोर हो रहे थे। यह देखकर डिज्नी सोच में पड़ गए। उनके मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसी जगह हो, जहां बच्चों के साथ-साथ बड़े भी मस्ती करें।
बस फिर क्या था। वे एक ऐसी ही थ्रिलर और मस्ती भरी दुनिया के निर्माण में जुट गए। लंबे प्रयासों और परिश्रम के बाद आखिर उनका सपना डिज्नीलैंड के रूप में साकार हुआ।