इतिहास के झरोखों में साल की हर तारीख देश-दुनिया की हलचल के तौर पर दर्ज है। इस लिहाज से 18 जुलाई भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 03 जून 1947 को प्रस्तुत की गई माउंटबेटन योजना के आधार पर ब्रितानी संसद में 04 जुलाई, 1947 को भारत स्वतंत्रता विधेयक पेश किया गया था। इसे 18 जुलाई, 1947 को सम्राट ने मंजूरी प्रदान की। यह विधेयक स्वतंत्र भारत के स्वरूप के निर्धारण के लिए था।इसी में भारत की आजादी की तारीख 15 अगस्त, 1947 तय की गई थी। इसी के तहत विभाजन के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमाएं निर्धारित करने के लिए एक सीमा आयोग के गठन की बात कही गई थी। इसी के तहत पंजाब और बंगाल के विभाजन का प्रावधान किया गया था।