कोलकाता : बांग्लादेश स्थित एनआरबी ग्लोबल बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार हलदर और उत्तर 24 परगना के अशोकनगर निवासी सुकुमार मिर्धा के मछली व्यवसाय की आड़ में करोड़ों रुपये के हवाला लेन देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान स्वपन मित्रा और उत्तम मित्रा के तौर पर हुई है। दोनों सगे भाई हैं। ये अशोकनगर के वार्ड नंबर आठ में भारती मठ इलाके में रहते हैं। यहीं पास में सुकुमार मिर्धा का भी घर है। दोनों मिर्धा के सहयोगी हैं। शुक्रवार को ईडी की टीम ने सुकुमार से जुड़े नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी जिनमें इन मित्रा भाइयों के घर के अलावा सुकुमार का आवास, दफ्तर, उसके दमाद का घर और चार अन्य सहयोगियों के घरों में तलाशी अभियान चलाए गए थे। वहां से कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
दूसरी तरफ प्रशांत कुमार हलदर का भी अशोकनगर के नवाब पल्ली इलाके में घर है जहां तलाशी अभियान चलाया गया था। यहीं से मिले दस्तावेजों के आधार पर स्वपन मित्रा और उत्तम मित्रा के बारे में जानकारी मिली थी जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों सुकुमार के साथ मछली का व्यापार करते थे और इसी की आड़ में 10 करोड़ से अधिक की राशि हवाला के जरिए विदेश भेज चुके हैं। शनिवार को ईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इसके अलावा सुकुमार और प्रशांत कुमार के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश जारी है।