कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत बेथुआडहरी बस स्टैंड से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 2 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।
एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने सोमवार को बताया कि इन दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान हाफिज अब्दुल हमीद और मुजिबुर शेख के तौर पर हुई है। हाफिज मूल रूप से मणिपुर का रहने वाला है जबकि मुजिबुर नदिया जिले के ही कालीगंज थाना अंतर्गत गोविंदपुर का निवासी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाफिज असम के गुवाहाटी से हेरोइन लेकर पश्चिम बंगाल के नदिया पहुंचा था। यहां मुजिबुर के पास उसे पहुंचाना था। दोनों के बीच जब मादक पदार्थ का आदान-प्रदान हो रहा था उसी समय एनसीबी की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर दोनों को धर दबोचा। इनके पास से 1.848 किलो हेरोइन बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है।