मुर्शिदाबाद : शनिवार को मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थाने के अंदुलबेरिया हाई स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षकों को जानकारी मिली कि दो छात्र बंदूक दिखाकर सहपाठियों को डरा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह क्लास के दौरान रेजिनगर के अन्दुलबेरिया हाई स्कूल के नौवीं क्लास के दो छात्र कक्षा में बंदूक लहराकर अन्य छात्रों को धमका रहे थे। जैसे ही मामला शिक्षकों के संज्ञान में आया तो सनसनी फैल गई। दोनों छात्रों के हाथ से बंदूक छीन कर उनके घर वालों को सूचना दी गई। खबर पाकर उन छात्रों के पिता स्कूल पहुंचे। दूसरी ओर रेजिनगर थाने की पुलिस भी स्कूल आ गयी। पुलिस ने बंदूक बरामद करने के बाद दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस जांच कर रही है कि बंदूक असली है या नकली। हालांकि, शिक्षकों के एक वर्ग ने दावा किया कि शुरू में छात्र के हाथ में बंदूक देखकर उन्हें लगा कि यह एक-शॉट वाली बंदूक है।
अंदुलबेरिया हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम ने कहा, ”मुझे छात्रों से जानकारी मिली कि दो छात्रों पास एक देशी बंदूक है। हमने कोई जोखिम न लेते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि छात्रों के पास बंदूक कहां से और कैसे आई।”