बंगाल पहुंचे केंद्रीय बलों के और 20 कंपनी जवान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र पर जारी हिंसा और हंगामे के बीच और 20 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। राज्य के बीरभूम जिले में इन जवानों को लाया गया है। पहले से 445 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान बंगाल में मौजूद हैं। 20 कंपनी अतिरिक्त तैनाती के बाद यह संख्या बढ़कर 465 हो गई है। यानी लगभग 40 हजार केंद्रीय बलों के जवान बंगाल पहुंच चुके हैं। इतनी ही अधिक संख्या में जवानों को लाया जाना है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर पश्चिम बंगाल में 82 हजार केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होनी है। हालांकि आरोप लग रहे हैं कि अर्धसैनिक बलों के जवानों के बंगाल पहुंच जाने के बावजूद राज्य चुनाव आयोग उनकी नियुक्ति की रूपरेखा तैयार नहीं कर पाया है। अब जब कि 20 कंपनी केंद्रीय बलों के अतिरिक्त जवान आए हैं तो सूत्रों ने बताया है कि बीरभूम जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर उनकी तैनाती आज ही कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *