इतिहास के पन्नों में 20 सितंबरः बहादुरशाह जफर का आत्मसमर्पण

20 सितंबर 1857, जब आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर ने ब्रिटिश हुकूमत के सामने आत्मसमर्पण किया। बहादुर शाह जफर को ब्रिटिश मेजर हॉसॉन ने पकड़ा था।

दरअसल, मई 1857 में आजादी का पहला संग्राम शुरू हुआ, जिसके बाद अंग्रेजों ने मौजूदा पुरानी दिल्ली की तीन महीने तक घेराबंदी की थी। 14 सितंबर को ब्रिटिश फौजों की जीत हुई। 17 सितंबर को बहादुरशाह जफर को लालकिला छोड़ना पड़ा। 20 सितंबर को बहादुरशाह जफर ने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कैदी बनाकर लाल किला लाया गया।

इसके साथ अंग्रेजों ने दिल्ली पर फिर से कब्जा स्थापित किया। अंग्रेजों ने बहादुरशाह जफर के तीन बेटों को इसी दिन उन्हीं के आंखों के सामने गोली मार दी थी। 21 सितंबर को अंग्रेजों ने बहादुरशाह जफर के खिलाफ मुकदमा चलाया और उन्हें रंगून निर्वासित कर दिया गया, जहां बहादुरशाह जफर ने अंतिम सांसें लीं।

अन्य अहम घटनाएंः

1831- भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गयी।

1857- अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का आत्मसमर्पण, कैदी बनाकर लाल किले लाए गए।

1878- मद्रास (अब चेन्नई) के अखबार द हिंदू के साप्ताहिक संस्करण का प्रकाशन शुरू। जीएस अय्यर इसके संपादक थे।

1983- एप्पल उपग्रह ने कार्य करना बंद किया।

1995- संयुक्त राज्य महासभा का 50वाँ अधिवेशन प्रारम्भ।

1999- रईसा गोर्बाच्योव का निधन।

2000- क्लिंटन दम्पत्ति’व्हाइट वाटर कांड’के आरोपों से मुक्त।

2001- अमेरिका ने 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारे।

2003- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर इजराइल से यासिर अराफ़ात की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

2004- इंडोनेशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान।

2006- ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली।

2007- फ़्राँस की सबसे वृद्ध महिला सिमोन कैपोन की 113 की अवस्‍था में मृत्‍यु हो गई।

2009- मराठी फ़िल्म ‘हरिशचन्द्राची फैक्ट्री’को आस्कर अवार्ड्स की विदेशी फ़िल्म कैटेगरी में भारत की एंट्री के तौर पर चुना गया।

2012- भारत की राजभाषा हिंदी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। बहुभाषी भारत के हिंदी भाषी राज्यों की आबादी 46 करोड़ से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *