नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देशभर के नागरिकों के लिए अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। हमारा विजन यह है कि देश के हर कोने से लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में न आना पड़े।
इसलिए देश के कई राज्यों में एम्स स्थापित किए गए हैं। जिस तरह से दिल्ली एम्स में स्वास्थ सेवाएं दी जाती हैं, उसी ब्रांड नाम से तमाम राज्यों के एम्स में मरीजों का इलाज किया जाता है।
लोक सभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे अच्छी तृतीयक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के साथ देश के विभिन्न इलाकों में 22 से अधिक एम्स खोलने का काम किया है।
1960-70 के दशक में हमारे सबसे अच्छे डॉक्टर कहते थे कि हमारे पास देश में वह सुविधा नहीं है, जिसके लिए हम बाहर जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने 22 विश्व स्तरीय संस्थान बनाए हैं। देश के सभी एम्स में विश्व स्तरीय सुविधायें देने का प्रयास किया जा रहा है।