इतिहास के पन्नों में 24 नवंबरः सिचुएशनल कॉमेडी का ‘अमोल’ अभिनेता

80-90 के दशक में जब बॉलीवुड राजेश खन्ना के स्टारडम का पतन और यंग एंग्रीमैन के रूप में अमिताभ बच्चन का उदय देख रहा था, उसमें बड़े से बड़ा स्टार, सिने पर्दे पर फीका पड़ रहा था। ऐसे में निहायत ही साधारण शक्ल-ओ-सूरत और उससे भी औसत हावभाव वाला ऐसा नायक आया जिसने देखते ही देखते न केवल अलग पहचान बनाई बल्कि अपने चाहने वालों का एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार कर लिया। वह पर्दे पर जो कुछ करता था, सिर्फ वही कर सकता था। नाम था-अमोल पालेकर।

अमोल पालेकर अपने समय के बेहतरीन अभिनेताओं में रहे हैं जो सिचुएशनल कॉमेडी फिल्मों जैसे ‘गोलमाल’, ‘रंग- बिरंगी’ के लिए जाने जाते हैं। अमोल पालेकर भारत के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी डेब्यू फ़िल्म ने सिल्वर जुबली तो मनायी, उसके बाद की दो फिल्मों ने भी जुबलियां मनायीं। उन्होंने 1974 में ‘रजनीगंधा’ फ़िल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी दो फ़िल्में 1975 में ‘छोटी सी बात’ और 1976 में ‘चितचोर’ प्रदर्शित हुई थीं, इन तीनों फिल्मों ने मुंबई में सिल्वर जुबली मनायी।

अमोल पालेकर हमेशा मिडिल क्लास वाले आम आदमी का किरदार निभाते थे। उनका जन्म 24 नवंबर, 1944 को मुंबई में हुआ और वहीं जेजे स्कूल ऑफ आर्ट से पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ-साथ थियेटर की ओर भी रुझान था। संघर्ष के उन दिनों में अमोल पालेकर एक बैंक में क्लर्क का काम भी कर रहे थे। उन्होंने 1971 में सत्यदेव दुबे की मराठी फ़िल्म ‘शांतता कोर्ट चालू आहे’ से अभिनय यात्रा की शुरुआत की। इनकी पहली हिंदी फिल्म ‘रजनीगंधा’ की सफलता ने इन्हें इसी तर्ज की कई कम बजट वाली कॉमेडी फ़िल्में दिलाई।अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने के बाद आजकल वे एक निर्देशक के रूप में सक्रिय हैं।

अन्य अहम घटनाएंः

1759- इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट।

1859- चार्ल्स डार्विन की ‘आन द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज’ का प्रकाशन।

1871- नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन।

1926 – प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति।

1963- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की हत्या।

1966 – कांगो की राजधानी किंसासा में पहला टीवी स्टेशन खुला।

स्लोवाकिया के ब्रातिस्लवा के निकट बुल्गारिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 82 यात्रियों की मौत।

1986- तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।

1988- दलबदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया।

1989- चेकेस्लोवाकिया में तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे कर एक नए युग की शुरुआत की।

1992 – चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत।

1998 – एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

1999 – एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।

2001- नेपाल में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवानों की हत्या की।

2006- पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई।

2007- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे।

2008- मालेगाँव बम ब्लास्ट मामले में आरोपित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एटीएस द्वारा अश्लील सीडी दिखाने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *