पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के मानशेरा जिले के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। यह भारत के साथ लगी नियंत्रण रेखा से करीब 231 किलोमीटर दूर है। इन हमलों में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबरें थीं।
भारत की तरफ से यह एयरस्ट्राइक 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 30 जवानों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेते हुए की गई थी।
इस घटना के 12 दिनों बाद 26 फरवरी को तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।