दुनिया भर में बल्लेबाजी के पर्याय माने जाने वाले डॉन ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। 25 फरवरी 2001 को 93 वर्ष की उम्र में इस महान क्रिकेट खिलाड़ी का निधन हो गया।
ब्रैडमैन ने अपना टेस्ट करियर 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड में खिलाफ शुरू किया था लेकिन पहली पारी में महज 18 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बना कर आउट हो गए। इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 675 रनों से जीत लिया। उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 12 दोहरे शतक, 29 शतक और 13 अर्द्धशतक लगाये। खास बात यह है कि ब्रैडमैन ने अपने करिअर में केवल 6 छक्के लगाए जबकि उन्होंने कुल 681 चौके लगाए। ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर 334 रन बनाया था जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 452 रन था। इन्हीं उपलब्धियों के कारण उनको 19 नवम्बर 2009 को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की महानता को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी किये और 27 अगस्त 2008 को इनकी जन्मशती पर ऑस्ट्रेलिया में $5 मूल्य की स्वर्ण मुद्राएँ भी जारी की गईं थीं। ब्रैडमैन ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 14 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला जिसकी पहली पारी में ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गये थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच जीत कर खेल के इस महान शख्सियत को शानदार विदाई दी थी।
अन्य अहम घटनाएंः
1604- अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब में गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना की गई।
1781- हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
1939- जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
1870- भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।
1976- भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।
1979- आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट हुआ।
1985- नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट कर जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
1990- वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
1991- मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
1999-सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
2003- 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
2008- सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।
2009- मायावती को बसपा अध्यक्ष के पद पर तीसरी बार चुना गया। दल के संस्थापक कांशीराम के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुई हैं।
2013- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच दंगे भड़के।