इतिहास के पन्नों में 27 जुलाईः निशानेबाजी हो तो जसपाल राणा जैसी

देश-दुनिया के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा के लिए के लिए ही नहीं, भारत के लिए भी खास है।

देश के निशानेबाजी के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख माइल स्टोन है। भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 27 जुलाई, 1994 को ही 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया।

विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था। उन्होंने इसके बाद बहुत सी सफलताएं हासिल कर देश का नाम रोशन किया, लेकिन उनका यह पहला सुनहरा निशाना हमेशा यादगार रहेगा।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1789: पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना।

1862: अमेरिकी शहर कैंटन में तूफान का कहर। 40 हजार लोगों की मौत।

1888: फिलिप प्राट ने पहले इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया।1897: बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किए गए।

1935: चीन की यांग जी और होआंग नदी में बाढ़ से दो लाख लोगों की मौत।

1982: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा।

1987: खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा।

1994: निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

1996: अमेरिका के जार्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बम धमाका।

2002ः उक्रेन में विमान दुर्घटना।70 व्यक्ति मारे गए।

2003ः संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन को स्कड मिसाइल बेचने वाली उत्तर कोरिया की कंपनी पर नए प्रतिबंध लगाए।

2006ः रूसी प्रक्षेपण यान नेपर जमीन पर गिरा।

2007ः आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने लगभग 40,000 साल पहले पाए जाने वाले विशालकाय जीव वोमबैट के जबड़े का जीवाश्म मिलने का दावा किया।

2008ः सीपीएन-यूएमएल नेता सुभाष नेमवांग को नेपाल के तत्कालीन राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नवर्निवाचित संविधान सभा के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *