इतिहास के पन्नों में 27 जूनः सत्तावन साल पहले इंडियन एयरलाइंस को मिला पहला स्वदेशी विमान

देश-दुनिया के इतिहास में 27 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारत के विमानन क्षेत्र में खास है। सत्तावन साल पहले इंडियन एयरलाइंस को पहला स्वदेशी विमान मिला था। इंडियन एयरलाइंस को 27 जून 1967 को मिले इस स्वदेशी यात्री विमान का नाम एवीआरओ हॉकर सिडली एचएस-748 था। इसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। इसमें 40-48 लोग बैठ सकते थे। बाद में इसका नाम बदलकर एचएएल-748 कर दिया गया।

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 89 विमान बनाए थे। इनमें से 72 भारतीय वायुसेना के लिए और 17 इंडियन एयरलाइंस के लिए थे। पहली अगस्त 1953 को इंडियन एयरलाइंस की शुरुआत हुई थी। आजादी के पहले से मौजूद सात क्षेत्रीय कंपनियों डेक्कन एयरवेज, एयरवेज इंडिया, भारत एयरवेज, हिमालयन एविएशन, कलिंगा एयरलाइंस, इंडियन नेशनल एयरवेज और एयर सर्विसेज ऑफ इंडिया को मिलाकर इंडियन एयरलाइंस कंपनी बनाई गई थी। शुरुआती लागत 3.20 करोड़ रुपये थी। उस समय इंडियन एयरलाइंस के पास 99 विमान थे। यह सारे विमान विदेशी कंपनियों ने बनाए थे।

इतिहास में सनद यह भी है कि नौ दिसंबर 1971को जब यह विमान मदुरई उतरने की तैयारी में था तभी चिन्नामन्नौर के पास दृश्यता कम होने की वजह से हादसाग्रस्त हो गया। इसमें चार क्रू मेंबर और 17 यात्रियों की मौत हो गई थी, लेकिन, 10 लोग बच गए थे। 19 अगस्त 1981 को इंडियन एयरलाइंस (संख्या 557) मेंगलोर-बाजपे एयरपोर्ट के रन-वे से आगे बढ़ गया था, क्योंकि रन-वे गीला था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। इस विमान में पूर्व मंत्री वीरप्पा मोइली भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *