कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण के तत्वावधान में मंगलवार से 28वाँ हिंदी मेला शुरू हुआ। इसमें बच्चों और नौजवानों ने मुख्य रूप से अज्ञेय, नागार्जुन, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, केदारनाथ सिंह, केदारनाथ अग्रवाल, अनामिका आदि की कविताओं की आवृत्ति करके अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को एक नई ऊंचाई दी। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ गजलकार विनोद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हिंदी मेला का यह आयोजन कविता को लोकप्रिय बनाने का माध्यम है।आवृत्ति की संस्कृति से कविता को जीवन मिलता है। बतौर निर्णायक श्री शिक्षायतन कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रो. प्रीति सिंघी ने कहा कि हिंदी के विभिन्न कवियों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति देखकर लगा कि हिंदी कविता का भविष्य सुरक्षित है।। कवि उदयराज सिंह ने कहा कि आज सुंदर ढंग से कविताओं का पाठ करके हमारे बच्चों ने समां बांध दिया है जिसके लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए।
मंगलवार को मेले में लगभग 50 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं युवाओं ने कविता आवृत्ति प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. रामप्रवेश रजक ने कहा कि आज इन बच्चों और नौजवानों का सुंदर प्रदर्शन हिंदी भाषा को साहित्यिक कलाओं से संपन्न करन के प्रति उनके सर्मपण को दिखाता है। युवा प्रोफेसर आदित्य गिरी ने कहा कि लिटरेरी फेस्ट के इस दौर में हिंदी मेला का यह मंच सांस्कृतिक प्रतिरोध है, आज हिंदी मेला हाशिये के समाज की आवाज भी है। कवयित्री रचना सरन ने कहा हिंदी मेला का यह मंच प्रतिभागियों को गढ़ने का मंच है। इस अवसर पर कुमार किसलय, कामायनी पांडे, ज्योति अग्रवाल, अर्पिता पाल बतौर निर्णायक उपस्थित थे। ‘शिशु’ वर्ग का शिखर सम्मान कविश बनर्जी – बिरला हाई स्कूल, प्रथम स्थान प्रत्युष कोठारी बिरला हाई स्कूल, द्वितीय अध्ययन गुप्ता हरा प्रसाद प्राइमरी इंस्टीट्यूट, तृतीय अदिति सिन्हा- इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल को मिला। प्रथम विशेष इशिता कु.पाल गार्डेनरीच मुदियाली गर्ल्स हाई स्कूल, द्वितीय अदिति तिवारी सेंट ल्यूक डे स्कूल,तृतीय यशवीर गुप्ता- कांकीनाडा पब्लिक स्कूल, चतुर्थ अदिति सिंह- सेंट हेलेन, पांचवां ऋत्विका नाथ- सांतरागाछी केन्द्रीय विद्यालय, छठवाँ राज्या श्रीवास्तव – गुरुकुल स्कूल, प्रोत्साहन प्रस्तुति आर्शिया सिंह -सेंट हेलेन, अरात्रिका मंडल इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल को मिला। ‘अ’ वर्ग का शिखर सम्मान दिव्या राम, सेंट टेरेसा, प्रथम स्थान पृशा मोइत्रा, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय अकमल शाहिद, एम. एस. केजरीवाल, तृतीय उपमन्यु मुखर्जी – इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल को मिला। प्रथम विशेष पुरस्कार फरहान अजीज, कांकीनाड़ा हिमायतुल गुरबा स्कूल, द्वितीय सिद्धि जैन – बिड़ला हाई स्कूल, तृतीय नलिनी शाहा – सेंट ल्यूक डे स्कूल, श्रेया पांडेय – स्वतंत्र प्रतिभागी, किसम तुल्सियान, अंजलि राम – बंकिम घोष मेमोरियल, अस्मि सिंह – सेंट जोसेफ चंदननगर, जैनब सिद्दीकी- हाजीनगर आदर्श हिन्दी विद्यालय, तनु साव- जगद्दल श्री हरि उच्च विद्यालय को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन सौमित्र जायसवाल, मनीषा गुप्ता, राजेश सिंह, राहुल गौड़, पूजा सिंह, सुषमा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय श्रीवास्तव ने किया।