कोलकाता में 28वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू, समारोह में अमिताभ, शत्रुघ्न व शाहरुख सहित जुटे दिग्गज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 28वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज गुरुवार की शाम को हो गया। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत के दिग्गज शामिल हुए। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित महोत्सव के तहत कोलकाता में 10 स्थानों पर 42 देशों की कुल 183 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया। इसमें फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, कुमार सानू, अरिजीत सिंह समेत कई फिल्मी हस्तियाँ व पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली उपस्थित थे। राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ अरिजीत सिंह और अमिताभ बच्चन ने एक सुर में गीत गाकर शुरुआत की। इस गाने पर अमिताभ और अरिजीत सिंह के गाने के साथ डोना गांगुली एवं उनके समूह ने परफॉर्म किया। समारोह में बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के प्रसेनजित चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, कोएल मल्लिक सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित थीं।

शाहरुख को आगे बढ़कर ममता ने मंच पर चढ़ाया

समारोह में जब शाहरुख खान मंच की तरफ बढ़ रहे थे तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे बढ़ कर उन्हें मंच पर चढ़ाया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को सम्मानित किया गया। रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 वर्ष पूरे किए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। महोत्सव के दौरान ऑस्कर से सम्मानित फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी और टॉक शो के अलावा फिल्मों पर चर्चा और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित अभिमान (1973) का प्रदर्शन किया गया, जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *