कोलकाता : परिवार मिलन ने रविवार को ज्ञानमंच में 28वां मानस महोत्सव आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में महानगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मानस के बालकांड के प्रमुख प्रसंगों को नृत्य, गीत, संगीत एवं अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक पद पर आसीन थे बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार, सीकर नागरिक परिषद की सांस्कृतिक प्रमुख सुनीता लोहिया एवं सुप्रसिद्ध संगीत मर्मज्ञ लता कोठारी।
प्रतियोगिता में बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, बिड़ला हाई स्कूल ने द्वितीय तथा श्री शिक्षायतन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें स्मृति चिह्न के साथ क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 रुपये की नगद राशि भेंट की गई। प्रतियोगिता में विजेता स्कूलों के अलावा एम. सी. केजड़ीवाल विद्यापीठ, टांटिया हाई स्कूल, मारवाड़ी बालिका विद्यालय, माहेश्वरी बालिका विद्यालय, श्री दिगंबर जैन बालिका विद्यालय एवं श्री दिगंबर जैन विद्यालय ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागी विद्यालयों को प्रोत्साहन पुरस्कार एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय को नेमचन्द कन्दोई चल रजत स्मति चिह्न भी प्रदान किया किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान सूचना केंद्र के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने कहा कि ऐसे आयोजनों की नितांत आवश्यकता है। परिवार मिलन भारतीय संस्कृति के मूल से जुड़ी संस्था है। डॉ. आशुतोष कुमार ने निर्णायकों की ओर से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विनोद कंदोई ने श्रीमती गीतादेवी कंदोई सेवानिधि की ओर से अपने उद्गार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम, गोस्वामी तुलसीदास एवं भक्तिमती गीता देवी कंदोई के चित्रों पर पुष्पार्पण से हुआ। कार्यक्रम में अंजू गुप्ता, अजीत बच्छावत, आशाराज कानूनगो, अमित मूंदड़ा एवं रीना व्यास ने अंगवस्त्र, पुस्तकें एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। महावीर प्रसाद मनकसिया, दुर्गा व्यास, सुप्रिय दत्त, सुशीला कंदोई एवं मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किये। राजेंद्र कानूनगो ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन विनीता मनोत ने किया। संस्था के अध्यक्ष अरुण चूड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में बंशीधर शर्मा, राममोहन लाखोटिया, ईश्वरी प्रसाद टांटिया, कविता कोठारी, सुषमा हंस, सविता पोद्दार, डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी, रेखा सिंग्ला, करुणा गुप्ता, सुनीता कन्दोई, रामगोपाल बागला, अशोक सिंह, राजेश कन्दोई एवं अन्य की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से सभागार खचाखच भरा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज गुप्ता, हर्ष टांटिया, अनुपमा तोषनीवाल एवं संकल्प विद्यालय की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। यह महोत्सव प्रतिवर्ष गीतादेवी कंदोई सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से सम्पन्न होता है।