देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए खास है। खास यह है कि हर साल 29 जनवरी को ही बीटिंग द रिट्रीट समारोह होता है। बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। यह समारोह विजय चौक पर आयोजित होता है।
इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का भी प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
समारोह का स्थल रायसीना हिल्स और बगल का चौकोर स्थल (विजय चौक) होता है। यह चौक राजपथ के अंत में राष्ट्रपति भवन के उत्तर और दक्षिण ब्लॉक से घिरा है। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है।