कोलकाता : कोलकाता में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान 24 साल के मोहम्मद जुनैद, 21 साल के फैज आलम और 28 साल के कौस्तव विश्वास के तौर पर हुई है।
एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशाकुमार ने गुरुवार की सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जुनैद ऊर्फ बाबा तिलजला थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि फैज भी इसी थाना क्षेत्र का निवासी है। सबसे पहले इन दोनों को टेंगरा पोस्ट ऑफिस के पास से पकड़ा गया था। इनके पास से 0.54 ग्राम एलएसडी जिसमें से 0.1 ग्राम कॉमर्शियल एलएसडी है, बरामद की गयी है। जुनैद की निशानदेही पर उसकी होंडा जैज़ कार की भी तलाशी ली गई जहां से 15.29 ग्राम एमडीएमए ड्रग भी बरामद हुआ है। इस कार को भी सीज कर लिया गया है। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ में 28 साल के कौस्तव विश्वास के बारे में पता चला जो तिलजला थाना क्षेत्र के ही पिकनिक गार्डन का रहने वाला है। उसे गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 1.06 ग्राम एलएसडी बरामद किया गया है जिसमें 0.1 ग्राम कॉमर्शियल एलएसडी है। इसे 35 पुड़िया में भर कर रखा था।
इसके अलावा विश्वास के पास से 15.96 ग्राम एमडीएमए भी बरामद किया गया है जिसमें से 10 ग्राम से ज्यादा कॉमर्शियल है। तीनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वे कोलकाता में होने वाली रेव पार्टियों और कॉलेजों में महंगे ड्रग्स की तस्करी किया करते थे। इनके कई अन्य साथी हैं जिनके बारे में पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है। ये मादक पदार्थों को कहां से लाते थे और कहां-कहां तस्करी करते थे, इस बारे में इनसे पूछताछ हो रही है।