कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके में स्वर्ण कारोबारी दिलीप कुमार गुप्ता की हत्या के सिलसिले में कोलकाता पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश से तीन हत्यारों को धर दबोचा है। इसकी पहचान किशोर कुशवाहा (35), सुशील कुमार (28) और करण वर्मा (27) के तौर पर हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। रूपकिशोर अलीगढ़ जिले के हुसैनपुर गांव का निवासी है जबकि सुशील कुमार मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं करण गाजियाबाद जिले के शक्ति नगर का निवासी है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार को तीनों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस की मदद से इन तीनों को आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें मंगलवार को सुबह 10:30 बजे के करीब पकड़ा गया। इन्हें आगरा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है जहां से कोलकाता लाया जा रहा है। इसके अलावा इसके पास से लूट के सामान भी बड़ी मात्रा में बरामद हुए हैं।
मुरलीधर ने बताया कि इनके पास से सोने की पांच छड़ें बरामद की गयी हैं जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये और वजन पांच किलो 100 ग्राम है। 27 फरवरी को गुप्ता (61) की हत्या करने के बाद तीनों फरार हो गए थे और अपने साथ सोना भी लूट कर ले गए थे। कारोबारी के पास काम के सिलसिले में इन तीनों का परिचय था। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।