West Bengal : आग में झुलसकर एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, गृहिणी गंभीर रूप से झुलसी

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत वैशाली पार्क में शनिवार देर रात एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि गृहिणी की गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम के जाने की तैयारी है, जो नमूने एकत्र करेगी। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और घर को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दोमंजिला मकान में चार लोग रहते थे —बाबलू सिंह (गृहस्वामी), उनकी पत्नी शिल्पी चटर्जी, शिल्पी के पिता केबल चंद और मां गायत्री चंद। यह परिवार मूल रूप से झारखंड के निरसा का रहने वाला था। बाबलू सिंह का इकलौता बेटा दूसरे राज्य में पढ़ाई करता है और हॉस्टल में रहता है।

शनिवार देर रात अचानक मकान के निचले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। सुरक्षा गार्ड ने यह देखकर स्थानीय लोगों को सूचना दी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। दमकल विभाग को सूचना दी गई और एक दमकल इंजन तुरंत मौके पर पहुंचा। युद्धस्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर में मौजूद सभी लोग झुलस चुके थे। तुरंत सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां बाबलू सिंह, उनके ससुर केबल चंद और सास गायत्री चंद को मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी शिल्पी चटर्जी गंभीर रूप से झुलसी हुई हैं और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या एयर कंडीशनर से लगी हो सकती है। फॉरेंसिक टीम जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेगी और आग लगने के सही कारणों का पता लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *