कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब खड़गपुर आईआईटी के 31 छात्र और कर्चमारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
बताया गया कि कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद इन छात्रों और कर्मचारियों को आईआईटी कैंपस के सर आशुतोष मुखर्जी हॉल के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रखने की व्यवस्था की गई है। वहीं उनके लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है।
आईआईटी, खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमालनाथ ने बताया कि संस्थान के 31 कर्मचारी और छात्र संक्रमित हुए हैं, डरने की कोई बात नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। उनमें कोरोना संक्रमण के बहुत ही मामूली लक्षण हैं। सभी की अच्छी तरह से देखभाल और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कैंपस में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भुवन चंद्र हांसदा ने भी खड़गपुर आईआईटी के 31 छात्रों व कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। दरअसल, साल के पहले दिन दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अगले दिन 29 छात्र और कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।