नोएडा/लखनऊ : नोएडा के सेक्टर-93 में निर्मित सुपरटेक के अवैध ट्विन टॉवर 3700 किलोग्राम विस्फोटक की मदद से रविवार को निर्धारित समय अपराह्न 2.30 बजे ढहा दिए गए। 32 मंजिला इस इमारत को गिरने में करीब 12 सेकेंड का समय लगा।
ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि टॉवर ध्वस्त करने की पूरी प्रक्रिया में आसपास के आवासीय परिसर में निवासरत लोगों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए, साथ ही पर्यावरणीय मानकों का भी ध्यान रखा जाए। ध्वस्तीरण के लिए पहले से तैयारी कर ली गयी थी। एमराल्ड कोर्ट के 660 भवन और एटीएस विलेज के 762 भवनों को सुबह ही खाली करा लिया गया था। अनुमान है कि ध्वस्तीकरण के कारण करीब 80 हजार टन मलबा पैदा होगा। इस मलबे को तय टाइमलाइन के अनुसार अगले तीन माह में निस्तारित कर दिया जाएगा। आसपास के लोगों को वाहन पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था दी गयी है।