कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बुखार और सांस की समस्या से एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है। इस बीच एक बार फिर बीसी राय अस्पताल से बच्चों की मौत की खबर आई है। रविवार की रात से सोमवार सुबह के बीच कुल 4 बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि हर शिशु की मृत्यु एडिनो वायरस की वजह से हुई है या नहीं।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित उत्तर 24 परगना के बनगांव निवासी मारिया मंडल की रविवार की रात करीब 8 बजे मौत हो गयी। बच्ची पांच माह की थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे एक और बच्चे की मौत हो गई। वह उत्तर 24 परगना के बाडुड़िया का रहने वाला था। इस बच्चे को भी बुखार-सांस लेने में भी दिक्कत थी। तभी रात करीब एक बजे खबर आई कि अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई है। बाद में सोमवार को तड़के एक और बच्चे की मौत की सूचना मिली।
उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक (13 मार्च 2023) राज्य में बुखार, निमोनिया और सांस की समस्या से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 147 है। इनमें कोलकाता के बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में कुल 75 बच्चों की मौत हुई है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 20 है। आर.जी. कर अस्पताल में मरने वालों की संख्या 25 है। चितरंजन सेवा सदन में दस बच्चों और बाल स्वास्थ्य संस्थान में सात बच्चों की मौत हुई है। वहीं, पीयरलेस अस्पताल में यह संख्या दो है। जिले के पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में अब तक एक बच्चे, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में दो, रायगंज मेडिकल कॉलेज में दो, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में दो और बर्दवान मेडिकल कॉलेज में दो बच्चों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था करने के दावे किए हैं।