पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के मामले में 41 लोगों को मिली सशर्त जमानत

बैरकपुर : मंगलवार को बशीरहाट अनुमंडल अदालत ने बशीरहाट में एक पुलिस कांस्टेबल को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार 41 लोगों को सशर्त जमानत दे दी है। बशीरहाट थाने की अनंतपुर चौकी के पुलिस कांस्टेबल प्रभात सरदार 21 नवंबर को निमदाड़ीया-कोड़ालिया ग्राम पंचायत के शंखचुरा गांव में तृणमूल के गुटीय संघर्ष को निपटाने की कोशिश के दौरान बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गए थे। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें बशीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनका ट्रांसफर बारासात कर दिया गया।

बशीरहाट थाने की पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग के आरोप में स्थानीय तृणमूल नेता सिराजुल समेत तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जब अभियुक्तों को आज यानी मंगलवार को बशीरहाट अनुमंडलीय न्यायालय में पेश किया गया तो जज ने सिराजुल समेत तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को सशर्त जमानत दे दी।

वहीं, बशीरहाट एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नजरूल हक के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमानत पर रिहा हुए तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। नजरुल हक ने कहा कि वे सभी तृणमूल कांग्रेस के सिपाही हैं। क्षेत्र के विकास के लिए सभी फिर से मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *