“समर्पण चिकित्सा सेवा सम्मान 2025” में 5 डॉक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

समर्पण ट्रस्ट द्वारा डाक्टर्स डे का आयोजन 1 जुलाई को

कोलकाता: समाजसेवा, सेवा-संवेदना और सम्मान के मूल्यों को समर्पित समर्पण ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी “समर्पण चिकित्सा सेवा सम्मान 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन 1 जुलाई 2025 को डॉ. विधानचंद्र राय जयंती के अवसर पर पार्क व्यू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साल्टलेक के हाल में आयोजित होगा।

समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिनेश बजाज ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी है। विज्ञप्ति के अनुसार इस गरिमामय समारोह में चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न विशेषज्ञताओं से जुड़े 5 प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान केवल चिकित्सकीय कुशलता का नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना के उन मूल्यों का प्रतीक होगा, जो हर सच्चे चिकित्सक को समाज का पथप्रदर्शक बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, जिसका विषय है — “बदलते समाज में डॉक्टर और रोगी के बीच विश्वास की नई परिभाषा।” इस विचारोत्तेजक सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे भारत के प्रख्यात बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. वी.के. भरतिया। यह मंच विचार-विमर्श के माध्यम से आधुनिक चिकित्सा पद्धति में मानवीय मूल्यों और नैतिकता की भूमिका को रेखांकित करेगा।

समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने बताया है कि ट्रस्ट का यह वार्षिक आयोजन, चिकित्सा जगत के उन मूक कर्मयोगियों को ससम्मान सामने लाने का प्रयास है, जो केवल रोग नहीं मिटाते, बल्कि संवेदनाओं से जीवन को स्पर्श करते हैं।

विमल बैंगानी ने बताया कि ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म तथा भाषाई उत्थान को सतत समर्पित है। डाक्टर्स इस धरती पर ईश्वर के स्वरूप होते हैं। डाक्टर्स डे के मौके पर उनका सम्मान कर महान चिकित्सक डा. विधानचंद्र राय के प्रति यह एक विनम्र श्रद्धांजलि है। ट्रस्ट इस प्रकार के लगातार आय़ोजन कर रहा है और आगामी दिनों में इस प्रकार के और आयोजन किये जायेंगे। संवाददाता सम्मेलन में अरुण कंदोई,अमन ढेडिया समेत संस्था के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *