कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ पांच तस्करों को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाना अंतर्गत बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर बाली की ओर जा रहे दो वाहनों को मूनलाइट होटल के पास रोका गया। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पहले ही मिल गई थी। स्थानीय थाने के साथ मिलकर वाहनों की तलाशी लेने पर उसमें से ढाई किलो हेरोइन बरामद की गई। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इसमें सवार पांचों तस्कर एक मारुति ब्रेजा और मारुति सुजुकी वीएक्सआई कार के जरिए सफर कर रहे थे। दोनों वाहनों को जब्त करने के साथ ही इन पांचों को देर रात गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान नदिया जिले के पलाशीपाड़ा निवासी शबीर अहमद (24), दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत तालडी के निवासी सुजन शेख (28), गाईघाटा थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा के निवासी गोविंदा मंडल, बसीरहाट थाना क्षेत्र के गणपतिपुर माठपाड़ा के निवासी अजय पाल (39) और मुर्शिदाबाद थाना अंतर्गत दहापाड़ा के निवासी सुजन शेख (23) के तौर पर हुई है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत दमदम थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।