21 जुलाई की सभा को लेकर कोलकाता में रहेगी 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

कोलकाता : 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के लिए कोलकाता पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। लगभग 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें आठ संयुक्त आयुक्त, 26 डिप्टी कमिश्नर और 80 असिस्टेंट कमिश्नर शामिल होंगे।

धर्मतल्ला क्षेत्र में 18 एंबुलेंस, छह क्विक रिस्पांस टीम और चार आपदा प्रबंधन बल की टीमें तैनात रहेंगी। सभा स्थल के आसपास 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

इन क्षेत्रों में बंद रहेगा ट्रैफिक

सभा में उमड़ने वाली भारी भीड़ की वजह से एजेसी बोस रोड, क्वीन्सवे और अन्य मुख्य सड़कों पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस विशेष योजना के तहत भीड़ नियंत्रण और वीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। सार्वजनिक परिवहन से आने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

दमकल विभाग के निदेशक अभिजीत पांडे के अनुसार, छह स्थानों पर दमकल की गाड़ियां और आठ स्थानों पर मोटरसाइकिलें तैनात रहेंगी। सभा स्थल के पास एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर ममता बनर्जी का संबोधन सुनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़े जुलूस निकलेंगे, जिन्हें स्थानीय पुलिस एस्कॉर्ट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *