भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत हत्याकांड में 5 आरोपितों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

कोलकाता : विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में सीबीआई ने अब पांच फरार आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सीबीआई ने पांचों का हुलिया भी जारी किया है। बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों में फरार आरोपितों पर इनाम घोषित करने का यह पहला मामला है।

कोलकाता में सीबीआई के डीआइजी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत इन सभी को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अभिजीत हत्याकांड में आरोपित अमित दास उर्फ केस्टो, टुंपा दास उर्फ काली, अरू दास उर्फ बापी, संजय बारीक व पापिया बारीक फरार हैं। यह सभी कोलकाता के रहने वाले हैं। इनमें संजय बारीक व पापिया बारीक पति- पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पांचों की सूचना देने वालों को पचास-पचास हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पांचों ने जांच में सहयोग नहीं किया और फरार हो गए। सीबीआई के अनेक प्रयासों के बावजूद जब ये लोग पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने इन सभी को भगोड़ा घोषित कर दिया। सीबीआई की विशेष अपराध शाखा कोलकाता के मोबाइल नंबर 9433044837 और लैंडलाइन नंबर 033-23348713 पर सूचना दी जा सकती है। सीबीआई के मुताबिक अब ऐसे भगोड़े आरोपितों के खिलाफ अन्य मामलों में भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम के दिन अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव किया था और उसके फौरन बाद उनकी कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगा था। कोलकाता शहर में चुनाव के बाद हिंसा में अकेला मर्डर का यह मामला है। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई हिंसा से जुड़े मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *