अनुब्रत की बेटी के खाते में लॉटरी से आए थे 50 लाख रुपये, जांच शुरू

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल के खाते में भी लॉटरी से लाखों रुपये आए थे। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। बताया गया है कि सुकन्या के नाम से 50 लाख रुपये की नई लॉटरी खुली थी है। सीबीआई पहले ही गौ तस्करी के मामले की जांच के बाद लॉटरी की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहले अनुब्रत और सुकन्या के चार लॉटरी मिलने की जानकारी मिली थी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि अनुब्रत मंडल की तरह उनकी बेटी के नाम पर तीन लॉटरी जीतने के दावे किए गए हैं। ऐसा उदाहरण विरले ही मिलता है कि बाप-बेटी दोनों लगातार लॉटरी जीतने रहे हों। इसे लेकर सुकन्या मंडल से दस्तावेज मांगे जाएंगे और पूछा जाएगा कि उन्होंने कहां से लॉटरी खरीदे थे इसके पहले अनुब्रत मंडल ने भी एक करोड़ रुपये जीतने के दावे किए थे, लेकिन जिस लॉटरी टिकट पर उन्होंने रुपये जीतने के दावे किए थे, उसके विक्रेता ने कहा कि उसने अनुब्रत को टिकट ही नहीं बेचा था। यह बड़े फर्जीवाड़ा का संकेत है। दावा है कि ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए लॉटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *