नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर बुधवार की सुबह छह लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर आई एक वैन को रोककर तलाशी ली गई। इससे भी कुछ पोस्टर जब्त किए गए हैं।