नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारतीय चुनावी व्यवस्था, खासतौर पर मतगणना प्रक्रिया की प्रशंसा की है।साथ ही उन्होंने अमेरिकी चुनावी प्रक्रिया पर चुटकी ली है, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी भी कैलिफोर्निया में मतों की गिनती चल रही है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर की तरफ से साझा किए गए एक आलेख पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय चुनावी प्रक्रिया की तारीफ की। इस आलेख का शीर्षक था- ‘भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की।’ इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा ‘भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।’ मस्क ने इसे दुखद बताया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को विजेता घोषित किया जा चुका है लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा बैलेट पेपर की गिनती होनी है। कैलिफोर्निया में 3.9 करोड़ निवासी हैं और इनमें से 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया। इस वजह से कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। साल 2020 के चुनाव में तो कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में कई हफ्तों का समय लग गया था।