कोलकाता : उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ दक्षिण बंगाल में भी मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है कि दक्षिण बंगाल में बारिश होने की संभावना है।
रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बयान जारी कर बताया कि अगले दिनों में दक्षिण बंगाल के सात जिलों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद एवं नदिया शामिल हैं।
इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ आंधी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रविवार के अनुसार दक्षिण बंगाल के कुछ जिले पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान में तेज गर्मी पड़ेगी।