कोलकाता : सामाजिक सरोकार में जुटे गंगा मिशन की फेहरिस्त में रविवार को एक और अध्याय जुड़ गया। जरूरतमंद लोगों के लिए गंगा मिशन ने रविवार को गंगासागर स्थित बाग बाजार में निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। गंगा मिशन एवं बागबाजार सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस शिविर में करीब 700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। शिविर में मरीजों की ब्लड प्रेशर, ईसीजी और और ब्लड शुगर से संबंधित जांच की गयी।
मरीजों की आंखों की जांच भी की गई। जिन लोगों को चश्मे की जरूरत है उन्हें गंगा मिशन की ओर से चश्मा निःशुल्क दिया जायेगा। शिविर में मरीजों को दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया गया। भारत सेवाश्रम संघ की गंगासागर इकाई के अध्यक्ष स्वामी जीतात्मानंद महाराज, बागबाजार दुर्गापूजा पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉ. भुवनचंद्र दास, समाजसेवी सुबिमल जाना, समाजसेवी डॉ. सत्यरंजन जाना, बागबाजार दुर्गापूजा कमेटी के सचिव अंकुर दास व डा विधानचंद्र दास , सौरव सिंह, ज्योति सिंह, सोमा बसाक आदि शिविर में मौजूद रहे। डॉ.सी. एल. गुप्ता ने लोगों की आंखों की जांच की।बा2गबाजार दुर्गापूजा पूजा कमेटी ने इस विशाल शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन के राष्ट्रीय प्रुख प्रह्लादराय गोयनका का आभार व्यक्त किया। लोगों ने इस शिविर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि ऐसे शिविर बार बार आयोजित किए जाने चाहिए। कम से कम महीने में एक बार शिविर लगे तो जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है। गंगा मिशन प्रमुख प्रह्लादराय गोयनका ने भी लोगों की भावनाओं को समझते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।