कोलकाता : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजकुमार माजिल्या को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित किए जाने की घोषणा हुई है। जल्द ही राष्ट्रपति के हाथों उन्हें उक्त सम्मान प्रदान किया जाएगा।
राजकुमार माजिल्या वर्तमान में 198 बटालियन, सीआरपीएफ विशाखापत्तनम (ए.पी.) में तैनात हैं और वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान स्थित कुरमुन गांव के निवासी हैं। इन्हें ऑपरेशनल क्षेत्र में भी कुशल और जानकार माना जाता है।
उन्होंने वर्ष 2017-19 के दौरान माओवादियों के खिलाफ जंगल महल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, तब उन्हें आईजीपी, पश्चिम बंगाल सेक्टर, साल्ट लेक, कोलकाता के कार्यालय में तैनात थे।
उनके द्वारा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्यों के लिए पहले उन्हें कई बार पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।